Joe Root Vs Sachin Tendulkar: जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

0
22

Joe Root Vs Sachin Tendulkar: वर्तमान में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का चौथे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रूट ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए क्राइस्टचर्च टेस्ट (ENG VS NZ 1ST TEST) मैच में हासिल की, जहां उन्होंने चौथी पारी में 23 रन बनाए। चौथी पारी में बैटिंग करते हुए वे अबतक 1,630 रन बना चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने, अपने टेस्ट करियर में चौथी पारी में बैटिंग करते हुए 1,625 रन बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट की उपलब्धियां

चौथी पारी में रिकॉर्ड:जो रूट का चौथी पारी में प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। उन्होंने अबतक 1,630 रन 49 पारियों में बनाए हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण पारियां शामिल हैं। दरअसल, चौथी पारी में आकार बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है, क्योंकि विकेट धीमी होती है और लक्ष्य तक पहुंचने का दबाव परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बना देता है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में रिकॉर्ड: जो रूट हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने यह उपलब्धि केवल 59 मैचों में हासिल की, जिसमें उनका औसत 52 से ऊपर रहा। बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबलों में उनके नाम 16 शतक और 20 अर्धशतक हैं।

2024 में 1,000 से ज्यादा रन: रूट ने 2024 में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए, जो उनके करियर में पांचवीं बार है। इस मामले में केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने ये कारनामा छह बार किया था।

सचिन बनाम रूट : कौन बेहतर?

सचिन तेंदुलकर ने चौथी पारी में 1625 रन का रिकॉर्ड 60 पारियों में बल्लेबाजी करके बनाया था, जबकि रूट ने उनका ये रिकॉर्ड 49 पारियों में ही तोड़ दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तुलना उनकी शानदार बल्लेबाजी और मुश्किल परिस्थितियों में उनके प्रदर्शन को दर्शाती है। दोनों ही खिलाड़ी अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं।

इसके अलावा, ये भी बता दें कि रूट और तेंदुलकर के अलावा ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) और एलिस्टर कुक(इंग्लैंड) ऐसे 2 अन्य बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी पारी में 1,600 से अधिक रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड इसलिए भी ऐतिहासिक और यादगार है क्योंकि रूट ने यह उपलब्धि प्राप्त करने के लिए तेंदुलकर से 11 पारी कम खेली हैं।

वर्तमान में शतकों के बादशाह हैं जो रूट

जो रूट ने अबतक अपने करियर में 12,777 से ज्यादा टेस्ट रन, जिसमें 35 शतक, 6 दोहरे शतक और 38 अर्धशतक बनाए हैं, जो उन्हें आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में स्थान देते हैं। वर्तमान समय में खेल रहे खिलाड़ियों में से रूट के नाम ही सबसे अधिक शतक हैं। इसलिए आश्चर्य की बात नहीं है कि वे काफी लंबे समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बने हुए हैं। इसके साथ ही बता दें कि जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, इनसे पहले एलेस्टर कुक (12,472 रन) के नाम यह कीर्तिमान था।