Irfan Pathan: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान और उनके परिवार को एयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्रिकेटर और उनके परिवार के साथ बुरा व्यवहार किया गया है। इरफान के मुताबिक उन्हें और उनके परिवार को एयरपोर्ट चेक-इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया। इस घटना से वो काफी दुखी है उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।
इरफान पठान ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने खुलासा किया कि वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर थे उसी दौरान विस्तारा के चेक-इन पर उन्हें घंटो खड़ा रखा गया।

Irfan Pathan: एशिया कप के कमेंट्री पैनल में हैं इरफान
गौरतलब है कि इरफान पठान बुधवार को परिवार के साथ दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट पर उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ। बता दें कि इरफान पठान एशिया कप 2022 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से यूएई में शुरू होगा। इसी टूर्नामेंट के लिए इरफान दुबई जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे।

Irfan Pathan: इरफान के साथ परिवार को भी उठानी पड़ी परेशानी
इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए बताया कि बुधवार को मैं और मेरा परिवार मुंबई से दुबई के लिए विस्तारा की फ्लाइट यूके-201 से रवाना हो रहा था। इसी दौरान चेक-इन काउंटर पर मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया। मेरी कन्फर्म टिकट पर विस्तारा ने हेरफेर कर दिया।
इस समस्या के समाधान के लिए मुझे डेढ़ घंटे तक खड़े रहना पड़ा। मेरे साथ मेरी पत्नी और एक 8 महीने का और एक 5 साल का बच्चा भी था। हमें इतनी देर तक एयरपोर्ट पर खड़ा रखे जाने से मुझे और मेरे परिवार को काफी परेशानी हुई।
Irfan Pathan: कई यात्रियों को ऐसी समस्या का करना पड़ा सामना
इरफान पठान ने स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राउंड स्टाफ का व्यवहार बहुत खराब था। स्टाफ काफी बहाने बना रहा था। मेरे अलावा वहां कई और यात्री भी थे, जिन्हें इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था। मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने फ्लाइट को ओवरसोल्ड कैसे कर दिया और मैनेजमेंट ने भी इसे कैसे मंजूरी दी।

मैं अथॉरिटी से निवेदन करता हूं कि इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई करें, ताकि जो दिक्कत मुझे जो परेशानी उठानी पड़ी वो कोई और ना उठाए। उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि उम्मीद करता हूं कि आप इस पर ध्यान देंगे और एयर विस्तारा में सुधार करेंगे।
यह भी पढ़ें:
- Rahul Dravid Corona Positive: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना संक्रमित
- Yuzvendra Chahal: सरनेम विवाद पर Dhanashree Verma ने किया खुलासा, कहा- बड़े दुख की बात है कि अब…