सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन (Sunrisers Hyderabad Management) ने आईपीएल (IPL) में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई (Australian) धुरंधर डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी (Captaincy) से हटा दिया है। जिसे लेकर डेविड वॉर्नर ने आज अपना दर्द बयां किया था। वॉर्नर के समर्थन में फैंस सोशल मीडिया पर #NoWarnerNoSRH का अभियान चला रहे हैं। अपने दर्द को साझा करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा था कि मुझे कप्तानी से हटा दिया गया है और कारण भी नहीं बताया गया है।
Sunrisers Hyderabad प्रबंधन के नाम लिखा नोट
फैंस ने सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को एक नोट भी लिखा है। इस नोट को फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फैंस हर एक ट्वीट में नोट को शेयर कर रहे हैं।
फैंस ने नोट में लिखा है कि प्रिय सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन हम इस टीम के पक्के वाले फैंन हैं। हम शुक्रगुजार हैं कि आपने हमें इतनी अच्छी टीम दी। इस टीम को हम साल 2013 से सपोर्ट कर रहे हैं। ऑरेंज ऑर्मी में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। पर हम इस टीम को सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डोविड वॉर्नर की वजह से सपोर्ट करते हैं। इतने शानदार खिलाड़ी को अगर कहा जाए कि यह अच्छा नहीं खेलता है तो बहुत ही गलत होगा।
फैंस आगे लिखते हैं डेविड वॉर्नर ने फैंस को इस टीम से बांध के रखा है। जब वह फिल्ड पर होते हैं तो उनकी उर्जा देखने के लायक होती है। यही कारण है कि हम उन्हें इतना प्यार करते हैं। फैंस ने नोट में आगे क्या लिखा है आप यहां पर पूरा पढ़ सकते हैं।
बता दें कि डेविड वॉर्नर को आईपीएल 14 के पहले चरण में कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स की कमान सौंपी गई थी। नंबर 1 खिलाड़ी को कुछ मैचों में तो जगह भी नहीं मिली थी। सनराइजर्स हैदराबाद 14 मुकाबले में से 11 मुकाबले हार गई है। कप्तानी बदलने के बाद भी टीम में कोई सुधार नहीं आया है।
इस बाबत डेविड वॉर्नर ने कहा था कि प्रबंधन के इस फैसले को स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है लेकिन स्वीकार करना पड़ेगा। मैं हमेशा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलना चहूंगा लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। हां मैं वापस जरूर आउंगा यह नहीं कह सकता हूं कि सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में ही वापस आऊंगा।
यहां देखें फैंस क्या कह रहे हैं?
डेविड ने टीम को सब कुछ दिया है
डेविड वॉर्नर को वापस लाओ
हमरी मांगे पूरी करो
डेविड के बिना टीम नहीं है
यह भी पढ़ें: