IPL 2024 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन आज यानी 19 दिसंबर के दिन होने जा रहा है। जिसमें 333 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी। इस बार का आईपीएल ऑक्शन प्रोग्राम दुबई में आयोजित किया जा रहा है। यह पहली बार है जब आईपीएल का ऑक्शन देश के बाहर किया जा रहा है। बता दें कि IPL में कुल मिलाकर 10 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम हैं। जो आज अलग-अलग प्लेयर्स को अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए उनपर बोली लगायेंगी। हर ऑक्शन की तरह ही आईपीएल के भी कुछ नियम हैं, जिनके अनुसार टीमें सीमित रकम और खिलाड़ियों का ही चयन कर सकती हैं। आइए जानते हैं आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी कुछ खास बातें। बता दें ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
IPL 2024 Auction : कितने प्लेयर्स के लिए होगा ऑक्शन?
कुछ समय पहले आईपीएल गवर्निंग काउन्सिल ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें शॉर्टलिस्ट हुए 333 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। जिसमें से 214 भारतीय और 119 विदेश के प्लेयर्स शामिल हैं। हालांकि, आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास सिर्फ 77 प्लेयर्स की जगह खाली बची हुई है। इन 77 खिलाड़ियों में से भी 30 ओवरसीज प्लेयर्स होंगे।
इन स्टार प्लेयर्स पर होंगी सभी की नजरें
इस मिनी ऑक्शन में कई बड़े स्टार प्लेयर्स के नाम पर बोली लगने के आसार नजर आ रहे हैं। सभी फ्रेंचाइजी टीमों की नजरें 8 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंगबाज मिचेल स्टार्क पर होंगी। स्टार्क का वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, जिसके बाद कई आईपीएल टीमें उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करना पसंद करेंगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श पर भी सबकी निगाहें होंगी। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने ऑल राउन्ड प्रदर्शन से कई मैचों में अहम भूमिका निभाई है। न्यूजीलैंड के यंग टैलेंट रचिन रवींद्र पर भी करोड़ों की बोली लग सकती है। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर्स पर भी खूब बोली लग सकती है।
कैसे होगी नीलामी?
ऑक्शन में शामिल प्लेयर्स को 19 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। जिसमें, गेंदबाज, बल्लेबाज, ऑलराउंडर, स्पिनर्स, कैप्ड और अनकैप्ड जैसे सेट बनाए गए हैं। जिनके बेस पर बोली लगाई जाएगी।
IPL ऑक्शन इतिहास में पहली बार महिला ऑक्शनर
इस आईपीएल ऑक्शन की खास बात यह भी है कि इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि एक महिला ऑक्शनर पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी करेंगी। बता दें कि मल्लिका सागर मौजूदा आईपीएल ऑक्शन में बतौर ऑक्शनर नजर आएंगी।
किस टीम के पर्स में कितनी रकम?
10 आईपीएल टीमों की अगर तुलना करें तो सबसे ज्यादा रकम गुजरात टाइटन्स के पर्स में नजर आ रही है। गुजरात की टीम में फिलहाल 17 खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके साथ ही उनके खाते में 38.15 करोड़ रुपये का बैलन्स बचा हुआ है। अब गुजरात टाइटन्स 8 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है। मालूम हो कि गुजरात के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या ने हाल ही में टीम को छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस को बतौर कप्तान जॉइन किया है। जिसके बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स ने कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में, गुजरात के पर्स में काफी रकम मौजूद है।

वहीं, अगर सबसे कम बैलन्स वाले खाते की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खाते में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं। इस टीम के कप्तान के एल राहुल होंगे और LSJ अब केवल 6 खिलाड़ियों को ही स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें: