IPL 2022 से चोट के कारण बाहर हुए SuryaKumar Yadav भारतीय टीम के आगामी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह मुकाबला 9 जून से 19 जून तक खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार का खेलना तय नहीं लग रहा है। सूर्या को मुंबई इंडियंस के 11वें मुकाबले में बाएं हाथ में चोट लग गई थी और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उन्हें यह चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी।
SuryaKumar Yadav आगामी सीरीज से हो सकते हैं बाहर
क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चोटिल सूर्यकुमार के कम से कम चार हफ्ते मैदान से बाहर रहने की संभावना है और ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं। 29 मई को आईपीएल 2022 की समाप्ति होने के बाद भारतीय टीम 9 जून से 19 जून तक भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगी। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन सूर्यकुमार बल्ले से पूरे रंग में थे और वह इस सीजन में तीन अर्धशतक की मदद से 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
सूर्यकुमार इससे पहले आईपीएल 2022 में चोट के चलते शुरुआत का कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। दोबारा चोटिल होने के बाद वो अभी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी नहीं गए हैं क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अभी मुंबई में उनका स्कैन कराया जाएगा।
संबंधित खबरें: