IPL 2022 के बाद SuryaKumar Yadav दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर, मुंबई में करवाया जाएगा चोट का स्कैन

IPL 2022 से चोट के कारण बाहर हुए सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के आगामी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

0
276
surya kumar yadav
surya kumar yadav

IPL 2022 से चोट के कारण बाहर हुए SuryaKumar Yadav भारतीय टीम के आगामी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह मुकाबला 9 जून से 19 जून तक खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार का खेलना तय नहीं लग रहा है। सूर्या को मुंबई इंडियंस के 11वें मुकाबले में बाएं हाथ में चोट लग गई थी और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उन्हें यह चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी।

SuryaKumar Yadav आगामी सीरीज से हो सकते हैं बाहर

SuryaKumar Yadav

क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चोटिल सूर्यकुमार के कम से कम चार हफ्ते मैदान से बाहर रहने की संभावना है और ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं। 29 मई को आईपीएल 2022 की समाप्ति होने के बाद भारतीय टीम 9 जून से 19 जून तक भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगी। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन सूर्यकुमार बल्ले से पूरे रंग में थे और वह इस सीजन में तीन अर्धशतक की मदद से 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

20220406 211920

सूर्यकुमार इससे पहले आईपीएल 2022 में चोट के चलते शुरुआत का कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। दोबारा चोटिल होने के बाद वो अभी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी नहीं गए हैं क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अभी मुंबई में उनका स्कैन कराया जाएगा।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here