IPL 2022 की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सट्टे का बाजार भी गर्म हो चुका है। आज टेक्नोलॉजी ने सट्टे की दुनिया में भी अपनी जगह बना ली है। सट्टा खिलवाने वालों ने इसके सहारे पूरा तौर-तरीका बदल दिया है। पहले सट्टा बाजार फोन पर चलता था और आज भी फोन पर ही चल रहा है। लेकिन अब सटोरी मोबाइल ऐप और वबेसाइट के जरिए सट्टा खिलवा रहे हैं। अब जिनको भी सट्टा खेलना हो वो आसानी से अपने फोन पर घर बैठे कुछ ऐप के जरिए दांव लगा सकते है। इसके लिए न तो भारत सरकार ने कोई नियम तय किया है और न ही कोई बंदिशें लागू की हैं।
IPL में टेक्नोलॉजी के जरिए लगाए जाते हैं सट्टे

नई टेक्नोलॉजी के सहारे जिस तरह से हम लोग अपने काम को कम समय में और बेहतर तरीके से कर रहे हैं। ठीक उसी तरह से सट्टेबाज और सटोरी भी टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। प्ले स्टोर में कई ऐसे एप हैं, जिसके जरिए आसानी से सट्टा लगा सकते है। साथ ही अगर यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, तो आप डायरेक्ट इन्हें वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
सट्टे के लिए लोग इन वेबसाइट का करते है उपयोग
Parimatch.in, Rajbet.com, Reddyannabook.in, 22Bet.com, 20Betip.com, Fun88.com, LeonBet.in जैसी कई वेबसाइट हैं, जिस पर आप आराम से सट्टा लगा सकते है। साथ ही अपने अकाउंट, यूपीआई और अन्य एकाउंट्स को जोड़ कर पैसों का लेनदेन तुरंत कर सकते हैं। कानपुर से लेकर दिल्ली, मुंबई और दुबई तक में इन ऐप के जरिए आप हर गेंद, रन, विकेट और जीत-हार पर दांव लगा सकते हैं।

ऐप पर खिलाए जाने वाला सट्टे का लेन देन ई-बैंकिंग के जरिए होता है और भी कई अलग-अलग तरीकों से पैसे का लेन देन किया जाता है। कोई भी आम आदमी इसे खेल सकता है, लेकिन अगर किसी सटोरी को इससे जुड़ना है तो उसे अलग से आईडी लेनी होगी, जिसके अंदर वो अपने सट्टेबाजों को भेजेगा और वही पैसा कलेक्ट करके जमा करेगा।
जिस तरह से यह ऐप और वेबसाइट चलती है, उस हिसाब से मैच में सट्टे का रेट मिनट-टू-मिनट अपडेट होते रहता है। साथ ही टीमों के भाव भी बदलते रहते हैं। एक व्यक्ति हर बॉल पर, हर चौके और छक्के पर सट्टेबाजी कर सकता है। जो मैच हम टीवी मोबाइल पर देखते हैं, उससे करीब 20 से 30 सेकेंड जल्दी उसका प्रसारण और स्कोर ऐप और वेबसाइट पर अपडेट हो जाता है।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला