IPL 2022 के 28वें मुकाबले में Sunrisers Hyderabad ने पंजाब किंग्स को हराकर जीत का चौका लगा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार मुकाबले जीतकर अपने वापसी का ऐलान जोरों-शोरों से कर दिया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।
IPL 2022 में हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हो गए। 10 पर टीम को पहला झटका लगा। उसके बाद प्रभासिमरन सिंह भी 14 और बेयरस्टो 12 रन बनाकर चलते बने। इस मैच में जितेश शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए। जितेश शर्मा 11 रन बनाकर 61 के स्कोर पर आउट हो गए। पंजाब की टीम एक समय 61 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शाहरुख खान और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर 71 रनों की साझेदारी की।
इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 132 के स्कोर पर शाहरुख खान 26 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 151 के स्कोर लिविंगस्टोन पर 60 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद टीम अंतिम ओवर में हैदराबाद के उमरान मलिक ने तीन विकेट लेकर पंजाब किंग्स को बेहाल कर दिया। हैदाराबाद के लिए उमरान मलिक ने 4, भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। विलियमसन 3 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। राहुल त्रिपाठी ने 34 रन बनाए। उसके बाद अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर 77 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से पूरण और मारक्रम ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। मारक्रम ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए नाबाद 41 और पूरन ने नाबाद 35 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। पंजाब के लिए रबाडा ने 1, राहुल चाहर ने 2 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला