IPL 2022 के 28वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को अपना कप्तान बदलना पड़ा। हालांकि ये सिर्फ आज के मुकाबले के लिए ही कप्तान बदलना पड़ा। पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल चोटिल हैं और उनके स्थान पर टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के नए कप्तान शिखर धवन ने बताया है कि मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्यों मैदान पर नहीं उतर सके।
IPL 2022 के 28वें मुकाबले में नहीं खेल रहे मयंक अग्रवाल
आईपीएल 2022 के आज के मुकाबले में मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन टॉस करने आए। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शिखर धवन ने टॉस के दैरान बताया कि शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी और वो इस वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन वो अगले मैच तक ठीक हो जाएंगे।
शिखर धवन को आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है। उन्होंने साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान संभाली थी। 10 मैच उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खेले थे, जिसमें से 4 मैच टीम ने जीते और 6 मुकाबले हारे थे। अब एक बार फिर से उनको आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मिला। हालांकि वो सिर्फ इस मैच के लिए ही कप्तान हैं।
इस मैच से पंजाब की शुरुआत खराब रही। आठ ओवर में ही पंजाब ने अपने शुरुआत के चार विकेट गंवा दिए। शिखर धवन ने 8, प्रभसिमरन सिंह ने 14, बेयरस्टो ने 12 और जितेश शर्मा ने 11 रन बनाए। पंजाब ने 61 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। लियम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान पर ही टीम को आगे ले जाने का दरोमदार है।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला