IPL 2022 के 31वें मुकाबले Royal Challengers Bangalore ने Lucknow Super Giants को 18 रनों से हराकार मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ बैंगलोर ने पांचवी जीत हासिल करते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।
IPL 2022 में बैंगलोर की पांचवी जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अनुज रावत 4 रन बनाकर चलते बने। उसके ठीक अगले गेंद पर ही विराट कोहली भी आउट हो गए। बैंगलोर को 7 रन ही दोनों झटका लगा। उसके बाद मैक्सवेल और फाफ ने मिलकर कुछ रन जोड़ने की कोशिश की। मैक्सवेल 23 रन बनाकर 44 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद प्रभुदेसाई भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हो गए।
62 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद फाफ को एक साझेदारी की जरूरत थी। फाफ का साथ शाहबाज अहमद ने दिया। इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। शाहबाज अहमद 26 रन बनाकर 132 के स्कोर पर चलते बने। यहां से फाफ का साथ दिनेश कार्तिक ने दिया। फाफ तेजी से बल्लेबाजी करते हुए शतक के करीब पहुंच गए लेकिन शतक पूरा करने से पहले ही 96 रन पर ही आउट हो गए। दिनेश कार्तिक के 13 रनों के सहारे बैंगलोर ने 181 रन बनाए। लखनऊ के लिए होल्डर ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही। डी कॉक 3 रन बनाकर चलते बने। मनीष पांडे भी 6 रन बनाकर चलते बने। लखनऊ की टीम ने 33 रन 2 विकेट गंवा दिए। उसके बाद केएल राहुल ने क्रुणाल के साथ मिलकर कुछ रन जोड़े। राहुल ने 30 रन बनाए। उसके बाद क्रुणाल ने 42 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला। क्रुणाल के अलावा स्टोइनिस ने 24, बदोनी ने 13 और दीपक हुड्डा ने 13 रन बनाए। बैंगलोर के लिए हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला