IPL 2022 का 24वां मुकाबला Rajasthan Royals और Gujarat Titans के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने प्लेइंग-XI में ट्रेंट बोल्ट की जगह जिमी नीशम को मौका दिया है। वहीं गुजरात टाइटंस ने दर्शन नालकंडे की जगह यश दयाल और साई सुदर्शन की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया है।
दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के पास 6 अंक हैं और बेहतर रन रेट होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस 5वें स्थान पर है।

राजस्थान अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को तीन रनों से हराया था। वहीं गुजरात अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी और यह इस सीजन की उनकी पहली हार थी। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम जीत के पटरी पर लौटना चाहेगी।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
संबंधित खबरें: