IPL 2022 का प्लेऑफ और फाइनल मैच के वेन्यू का जल्द होगा ऐलान, बीसीसीआई इन दो स्टेडियमों को दे सकती है मेजबानी का जिम्मा

0
262

IPL 2022 की आगाज हो चुकी है, ऐसे में अभी तक बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान अभी तक नहीं किया है कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मैच कहां खेला जाएगा। हालांकि रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि की जा रही है कि भारत के दो बड़े स्टेडियम बीसीसीआई की रडार पर हैं, जहां आईपीएल 2022 के तीन प्लेऑफ और एक फाइनल मैच आयोजित किया जा सकता है।

IPL 2022 में इन दो जगहों पर आयोजित होगा प्लेऑफ और फाइनल

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मई के आखिरी में होने वाले प्लेऑफ मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी दो नए स्थानों को सौंपी जाएगी। पहले यह समझा जाता था कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही इसकी मेजबानी की जाएगी। लेकिन नए रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को इस सूची में जोड़ा गया है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई या आईपीएल के आयोजकों की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। आईपीएल के अभी लीग मैचों का शेड्यूल ही सामने आया है।

IPL 2022

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ और अहमदाबाद को प्लेऑफ में मेजबानी का अधिकार मिल सकता है, क्योंकि इस सीजन में उन शहरों की दो नई टीमों को जोड़ा गया है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो लखनऊ पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी कर सकता है। जबकि अहमदाबाद को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी का अधिकार मिलेगा। भारत में सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यही हैं। अहमदाबाद का स्टेडियम को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें एक लाख 10 हजार सीटिंग प्लान है।

आईपीएल 2022 के लीग मैचों की मेजबानी महाराष्ट्र कर रहा है, जिसमें 10 टीमों को 70 लीग मैच खेलने हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल के 15वें सीजन के लीग मैच खेले जा रहे हैं। दो नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के जुड़ने के बाद टीम की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो गई है, जिससे कुल मैचों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है, जिसमें 70 लीग मैच और फाइनल सहित चार नॉकआउट मैच खेले जाने हैं।

संबंधित खबरें

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here