IPL 2022 के 7वें मुकाबले में Lucknow Super Giants ने Chennai Super kings को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।
IPL 2022 में लखनऊ ने दर्ज की पहली जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की शुरुआत तो अच्छी रही पर ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद रॉबिन उथप्पा और मोईन अली ने मिलकर 56 रन की साझेदारी की। इस दौरान रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों में अपना 50 रन पूरा किया। उसके बाद वो चलते बने। उथप्पा के जाने के बाद शिवम दुबे ने भी अच्छी पारी खेली। इसी बीच मोईन अली 106 के स्कोर पर 35 रन बनाकर चलते बने।
उसके बाद अंबाती रायुडू और शिवम दुबे के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई। रायुडू 27 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद शिवम दुबे 49 रन बनाकर 189 के स्कोर पर चलते बने। उसके बाद रविंद्र जडेजा ने 17 रन बनाए। वहीं इस मैच में धोनी बल्लेबाजी करने आये और छा गए। उन्होंने आते ही पहले गेंद पर छक्का और दूसरे गेंद पर चौका लगाकर दिखा दिया कि क्यों लोग उनके दीवाने है। धोनी ने 6 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम को 210 तक पहुंचाया। इस दौरान धोनी ने अपना 7000 टी20 रन भी पूरा किया। लखनऊ के लिए आवेश खान ने 2, टाई ने 2 और रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 40 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए 5 रन बनाकर चलते बने। 106 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। उसके बाद डी कॉक भी 65 रन बनाकर आउट हो गए। 139 पर टीम को तीसरा झटका लगा।
यहां से सारी जिम्मेदारी दीपक हूडा और लुइस पर आ गयी। दोनों ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन दीपक हूडा 13 रन बनाकर 171 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद लुइस ने मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया। आयुष बदोनी ने भी अंत मे 19 रन का योगदान देकर मुकाबले को जीत लिया। लुइस ने 55 रन बनाए। ब्रावो ने इस मैच में एक विकेट लेते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला