IPL 2022 का 8वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Punjab Kings के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को दो मुकाबले में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2022 में जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी पंजाब किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले को जीतकर जीत की पटरी पर फिर से वापस लौटने की कोशिश करेंगे। लेकिन इस टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए है। अगर आज रसेल का खेलने का चांस कम ही है। रसेल का चोटिल होना कोलकाता के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में इस टीम को बिना रसेल के ही जीत की पटरी पर लौटना होगा।
वहीं पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर है कि कगिसो रबाडा क्वारंटीन पूरा करके टीम के साथ जुड़ गए हैं और वो इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं जॉनी बेयरस्टो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म कर भारत पहुंच गए हैं मगर क्वारंटीन के नियमों के वजह से वो अभी टीम से साथ नहीं जुड़ पाए हैं। रबाडा के जुड़ने से इस टीम की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (wk), मोहम्मद नबी/चमिका करुणारत्ने, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (c), भानुका राजपक्षे (wk), लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम
शिवम मावी, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अभिजीत तोमर, आरोन फिंच, सैम बिलिंग्स, अनुकूल रॉय, चामिकी करुणारत्ने, अशोक शर्मा, रासिक सलाम, टिम साउदी, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम
मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नैथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षा और बेनी होवेल।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला