IPL 2022 में Kolkata Knight Riders सफर उतना अच्छा नहीं रहा। पिछले साल 2021 की उपविजेता टीम का प्रदर्शन औसतन से भी कम रहा। यहीं कारण है कि कोलकाता ने अब तक 12 मैचों में 5 जीत ही हासिल कर सकी। इसके पीछे का कारण है कि प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव देखे गए हैं। केकेआर ने इस सीजन में 20 खिलाड़ियों से ज्यादा को आजमाया है। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ 52 रनों से जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी वजह से बवाल मच गया।
Kolkata Knight Riders के कप्तान ने सीईओ को लेकर दिया बड़ा बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच बाद जब टीम सिलेक्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा कि हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम और सीईओ ने वेंकी मैसूर टीम सिलेक्शन को लेकर फैसला करते है। श्रेयस ने कहा कि एक खिलाड़ी हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता है। कप्तान के इस बयान के बाद मामला ने तूल पकड़ लिया। मामले को बढ़ता देख केकेआर के सूत्रों ने कहा कि टीम की चयन में सीईओ वेंकी मैसूर की कोई भूमिका नहीं होती है।

केकेआर के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि जाहिर तौर पर इस बयान को गलत समझा गया है। मुझे नहीं लगता कि वेंकी कभी टीम चयन में शामिल हुए हैं। यह कप्तान और कोच निर्भर करता है। कभी-कभी जब सीईओ की राय मांगी जाती है और जब पूछा जाता है, तो वह कुछ विचारों को शेयर कर सकते हैं, लेकिन आखिरी फैसला कोच और कप्तान का होता है।” केकेआर के पास ब्रेंडन मैकुलम, अभिषेक नायर, डेविड हसी और भरत अरुन कोचिंग स्टाफ में हैं।
संबंधित खबरें: