IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छी खबरें आ रही है। मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के साथ बैंगलोर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई। आरसीबी को अब एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है। उस मैच से पहले टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) फिट हो जाएंगें और वो इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले फिट हो सकते है हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने खुद कहा है कि वो 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं और अब उनकी चोट भी ठीक हो चुकी है। हर्षल पटेल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लगी थी। इसके बाद आरसीबी के फीजियो ने हर्षल पटेल को कुछ दिन आराम की सलाह दी थी और उन्होंने ऐसा किया और वो लगभग फिट हो चुके हैं।

हर्षल पटेल ने इस सीजन में 13 मैच में 18 विकेट लिए। इस सीजन में हर्षल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन पिछले साल जितना भी अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल 2021 में हर्षल ने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। चोट के बारे में हर्षल पटेल ने बताया कि जब मैंने उस गेंद को शॉट एक्स्ट्रा कवर पर पकड़ा तो मुझे चोट लग गई थी। मुझे चोट के दौरान कुछ टांके लगे थे जो तीन से चार दिनों में ठीक हो जाएंगे।

आरसीबी के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी तारीफ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी की। अपने यूट्यूब चैनल पर तेंदुलकर ने हर्षल को डेथ ओवरों में सबसे शक्तिशाली गेंदबाजों में से एक बताया था। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि जब डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की बात आती है तो वह देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।
संबंधित खबरें: