IPL 2022 का 67वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Gujarat Titans के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने एक बदलाव किए। वहीं बैंगलोर ने सिराज के जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया।
गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह मैच नॉक आउट जैसा होगा। अगर आरसीबी आज हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो जाएगी। ऐसे में बैंगलोर आज का मुकाबला जरूर जीतना चाहेगी।

आईपीएल में पदार्पण करने वाली गुजरात टाइटंस ने अभी तक 13 मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है। दूसरी ओर आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे जिसके बाद वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
आरसीबी का नेट रनरेट हालांकि माइनस 0.323 है। गुजरात के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जायेंगे, लेकिन नेट रनरेट के कारण उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी। दिल्ली कैपिटल्स अभी चौथे स्थान पर है और आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर वह भी 16 अंक पर आ सकती है। उसका रनरेट भी आरसीबी से बेहतर प्लस 0.255 है। लगातार दो जीत के साथ आरसीबी ने लय हासिल की, लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 54 रन से हार गई।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर/अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
संबंधित खबरें: