IPL 2022 के 64वें मुकाबले में Delhi Capitals ने Punjab Kings को 17 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीद को कायम रखा है। इस हार के साथ पंजाब के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है या कहे तो पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ दिल्ली कपिटल्स टॉप-4 में पहुंच गई।
IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराया
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। वॉर्नर बिना खाता खोले ही चलते बने। उसके बाद सरफराज खान और मिचेल मार्श ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। सरफराज खान 32 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से मार्श का साथ ललित यादव ने दिया और स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। ललित यादव 24 रन बनाकर चलते बने।
ऋषभ पंत आज कुछ कमाल नहीं कर सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए। वही पॉवेल का बल्ला भी खामोश रहा और मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक छोर पर मार्श शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और अंत मे कुछ देर लिए अक्षर पटेल का साथ मिला। इस दौरान मार्श ने अर्धशतक पूरा किया और 63 रन बनाकर चलते बने। अंत मे अक्षर पटेल ने 17 रनों की पारी खेली आउट टीम को 159 तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने 3, लिविंगस्टोन ने 3 और रबाडा ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बेयरस्टो के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गयी। पंजाब को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा था। बेयरस्टो 32 रन बनाकर चलते बने। यहां से टीम संभल ही नहीं पाई और लगातर अंतराल पर विकेट गंवाती रही। पंजाब ने 61 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। शिखर धवन ने 19, भानुका राजपक्षा ने 4, मयंक अग्रवाल ने 0, और लिविंगस्टोन 3 रन बनाकर चलते बने।
यहां से पंजाब के लिए जीत मुश्किल हो गयी। हरप्रीत बरार भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद जितेश और ऋषि धवन ने कुछ रन जोड़े लेकिन 82 के स्कोर पर 4 रन बनाकर ऋषि धवन भी चलते बने। जितेश शर्मा एक छोर से रन बनाते जा रहे थे। 123के स्कोर पर जितेश भी 44 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कोई बल्लेबाज जीत नहीं दिला सके। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शार्दूल ठाकुर ने 4, अक्षर पटेल ने 2, कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें: