IPL 2022 का 50वां मुकाबला Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आई है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत में हारने के बाद जीत की लय पकड़ ली थी, लेकिन टीम एक बार फिर से जीत की पटरी पर उतर चुकी है। वहीं दिल्ली की टीम का प्रदर्शन इस बार औसतन रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 9 मुकाबले में 5 जीत हासिल की है। हैदराबाद के 10 अंक हैं और वो अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने अब तक 17 विकेट चटका चुके हैं। वहीं स्पीड स्टार उमरान मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट चटकाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 9 मुकाबले में 4 जीत हासिल की है। दिल्ली के 8 अंक हैं और वो अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद हैं। प्लेऑफ के उम्मीदों को बनाए रखने के लिए दिल्ली को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। दिल्ली के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। वहीं इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर पर सबकी नजरें रहेगी, जो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को जैनसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलाक फारूकी।
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम:
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, टिम सेफर्ट, श्रीकर भरत, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मंदीप सिंह, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, अश्विन हेब्बर, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, मिशेल मार्श, मुस्तफिजुर रहमान।
संबंधित खबरें: