DY Patil Stadium में खेले गए IPL 2022 के 12वें मुकाबले में Lucknow Super Giants ने Sunrisers Hyderabad को 12 रनों से हराया है। लखनऊ की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका चार विकेट लेकर तेज गेंदबाज Avesh Khan ने निभाई है। तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी टीम को पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में सफलता दिलाई। जिसके कारण हैदराबाद की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई।
मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर तेज गेंदबाज ने कहा, ”मेरी कोशिश टीम को विकेट दिलाने की थी क्योंकि टीम मुझसे यही चाहती है। मैं पावरप्ले और स्लॉग-ओवरों में विकेट लेना चाहता था। मैं एक डॉट बॉल फेंकना चाहता था, इसलिए मैंने सोचा कि मैं यॉर्कर फेंकूंगा। ” बता दें कि मैच के दौरान आवेश ने केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, निकोलस पूरन और अब्दुल समद के विकेट लिए।
IPL 2022: 12वें मैच में Lucknow Super Giants की जीत
कल खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट के नुकसान में 169 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। डी कॉक 1 रन बनाकर बनाकर चलते बने। उसके बाद लुईस भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जल्द ही मनीष पांडे भी 11 रन बनाकर pavilion लौट गए। मात्र 27 रनों पर तीन झटके लगने के बाद लखनऊ की पारी को केएल राहुल और दीपक हूडा ने मिलकर आगे बढ़ाया और स्कोर बोर्ड पर रन लगाते रहे। राहुल की 68 और हूडा की 51 रनों की पारी के बादौलत लखनऊ ने 169 बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। जिसके कारण उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने 44 बनाए। वहीं निकोलस पूरन ने 34 और वाशिंगटन सुंदर ने 18 रनों की पारी खेली। हालांकि आवेश खान के 4, जेसन होल्डर के 3 और कुणाल पांड्या के 2 विकेट की बदौलत इस मैच में लखनऊ जॉइंट्स ने जीत हासिल कर ली।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला