IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। आज बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 33वां मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर है। ऐसे में आज का मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने वाला है। हैदराबाद की टीम को प्लेआफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे। वहीं दिल्ली की टीम चाहेंगी कि इस मुकाबले को जीत कर अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच जाए।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहें 4 apps
ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि सभी खिलाड़ी फार्म में हैं, जो भारत में खेले गए आधे सीजन में टीम का हिस्सा थे। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनकी टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे, जिन्हें आधे सीजन के बाद टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है, लेकिन टीम अभी तक सिर्फ 7 में से एक मैच जीत पाई है। ऐसे में कप्तान विलियमसन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। ऐसे में इस मुकाबले से पहले जान लीजिए कि कौन सी टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
दोनें टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मुहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल/अमित मिश्रा, आर अश्विन, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबादा और आवेश खान।
दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, कुलवंत खेजरोलिया, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद।
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बेसिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीश सुचित, केदार यादव, मुजीब उर रहमान, जेसन रॉय, रदरफोर्ड।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 : रोमांचक मुकाबले में Rajasthan ने Punjab को 2 रनों से हराया, Kartik Tyagi बने मैच के हीरो
IPL 2021: KKR ने RCB को बुरी तरह हराया, 200वां मैच को यादगार नही बना पाए कोहली
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट
IPL 2021: Punjab Kings के हार के बाद भी सलामी बल्लेबाजों ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड