IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। आज 1 अक्टूबर को शाम में आईपीएल का 45वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Punjab Kings के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम छठें पायदान पर है।
कोलकाता नाइटराइडर्स इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर एक कदम आगे बढ़ाना चाहेगी। वहीं पंजाब किंग्स को अब खोने के लिए कुछ नहीं बच गया है। ऐसे पंजाब इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स के उम्मदों पर पानी फेर सकती है और अपने लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता भी बना सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live Streaming Free में दिखाने वाले 4 apps की खुली पोल
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
- दिनेश कार्तिक इस मैच में 16 रन बनाने के साथ ही IPL में अपने 4 हजार रन पूरे कर लेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले कार्तिक भारत के 8वें और दुनिया के 11वें खिलाड़ी होंगे।
- ओएन मोर्गन मैच में 31 रन बनाने के साथ ही KKR के लिए 1000 IPL रन पूरे कर लेंगे।
- KKR के खिलाफ अगर केएल राहुल दो छ्क्के लगाने में सफल रहे तो PBKS के लिए 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स – इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल/टिम साउदी, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख़ खान, मोइसेस हेनरिक्स, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम साइफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी।
पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हूडा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, नाथन एलिस, आदिल राशिद, एडेन मार्करम।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट