IPL 2021 का 36वां मुकाबले में Delhi Capitals ने Rajasthan Royals को 33 रनों से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली फिर से अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और साथ ही साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नही रही। 21 रन पर ही दिल्ली ने अपने सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। उसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया। 83 रनों से स्कोर पर दिल्ली को ऋषभ पंत के रूप ने तीसरा झटका लगा। ऋषभ पंत ने 24 रन बनाए। उसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने थोड़ी-थोड़ी साझेदारी करके टीम का स्कोर 154 रनों तक पहुंचाया। जिसमे श्रेयस अय्यर ने 43, हेतमायर ने 28, ललित यादव ने 14, अक्सर पटेल ने 12 और अश्विन ने 6 रन बनाए। राजस्थान के लिए गेंदबाजी करते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने 2, चेतन सकरिया ने 2, कार्तिक त्यागी ने 1 और राहुल तेवतिया ने 1 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहें 4 apps
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल की टीम 123 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए सिर्फ संजू सैमसन ने 70 रनों की पारी खेली। उसके अलावा कोई और बल्लेबाजों ने संजू का साथ नही दिया। वहीं दिल्ली के गेंदबाजों ने धारधार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य तक पहुँचने का मौका ही नही दिया। दिल्ली के लिए नॉर्टजे ने 2, रविचंद्रन अश्विन ने 1, अक्सर पटेल ने 1, कागिसो रबाडा ने 1 और आवेश खान ने 1 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिला दिया। दिल्ली की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट