INDvNZ: India और New Zealand के बीच खेले जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। इस जीत के साथ भारत ने 1-0 से बढ़त ले ली थी।
टी-20 वर्ल्ड कप की रनर-अप न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में बढ़िया फाइट की थी। हारे हुए मुकाबले को कीवी टीम के गेंदबाज न सिर्फ आखिरी ओवर तक लेकर गए बल्कि एक पल के लिए टीम इंडिया के खेमे में खलबली तक मचा दी थी। आज के मैच में टीम हर हाल में जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 18 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें स्कोर 9-9 से बराबर है। दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में 5-0 की धमाकेदार जीत हासिल की थी।
AB de Villiers ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संंन्यास, IPL को लेकर भी किया बड़ा एलान
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार।
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, मार्क चैपमैन, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, लोकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, आवेश खान, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, टॉड एस्टल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन
यह भी पढ़ें : Tim Paine ने Ashes से पहले Australia की टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, विवाद की वजह से छोड़नी पड़ी कप्तानी
INDvNZ: Rohit Sharma एक छक्का लगाते ही बना देंगे ऐसा रिकॉर्ड जो कोई भारतीय नहीं बना सका