India और West Indies के बीच आज 16 फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला।
अंडर 19 विश्व कप 2020 की उपविजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे रवि बिश्नोई को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के लिए अपने तीसरे खिलाड़ी के रूप में चुना है। इससे पहले वे दो सीजन पंजाब की टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। वहीं, जब भारत की टीम में पहली बार चुना गया तो उन्होंने अनिल कुंबले का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि पंजाब किंग्स के वे मुख्य कोच थे।
India को पिछले पांच सालों में नहीं मिली हार
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में टी20 सीरीज में भारत को हराया था। पिछले पांच सालों में वेस्टइंडीज टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडीयन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल।
संबंधित खबरें:
India और West Indies के बीच पहले टी20 मुकाबले में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन