India और Sri Lanka के बीच आज से खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने चार बदलाव किए है। टीम में जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और ईशान किशन की जगह रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को मौका मिला है।
टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो ये भारतीय टीम की टी-20 में लगातार 12वीं जीत होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो टीमें ही लगातार 12 टी-20 मैच जीत पाई हैं। अफगानिस्तान और रोमानिया। इनमें से रोमानिया टेस्ट खेलने वाली टीम नहीं है।
Sri Lanka और India का प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अवेश खान।
श्रीलंका:: पाथुम निसंका, जेफरी वेंडरसे, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानागे, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, दनुष्का गुणथिलक।
संबंधित खबरें