India ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए, ऋषभ पंत शतक से चुके

0
268

India और Sri Lanka के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 357 रन बनाए। विराट कोहली इस मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है। वहीं श्रीलंका अपना 300वां टेस्ट मैच खेल रहे है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत के लिए ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए। उसके अलावा हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली।

India का पहला सेशन

India
India

भारतीय टीम ने संभलकर शुरुआत की, उसके बाद रोहित शर्मा तेजी से रन बनाने के चक्कर में 28 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद मंयक अग्रवाल भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 33 रन बनाकर चलते बने। पहले विकेट के लिए दोनों ने बल्लेबाजों ने 52 रनों की साझेदारी की। उसके बाद अगला विकेट 80 रन के स्कोर पर गिरा। वहां से विराट कोहली और हनुमा विहारी ने पहले सत्र में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। भारत ने पहले सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए।

दूसरा सेशन

virat k e1646381686697
India

दूसरा सेशन 109 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे सेशन के पहले घटें में विराट और हनुमा विहारी ने शानदार खेल दिखाया। विराट जब 45 के स्कोर पर पहुंचे तब लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद टर्न होती हुई सीधे विकेट से टकरा गई। विराट को 45 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। भारत को तीसरा झटका 170 रनों के स्कोर पर लगा। उसके ठीक बाद हनुमा विहारी 58 रन बनाकर आउट हो गए। वहां से श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने दूसरे सत्र में कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दूसरे सत्र तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे।

तीसरा सत्र

RISHABH PANT

तीसरे सत्र में ऋषभ पंत ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और रन गति और बढ़ाना शुरू किया। तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने 158 रन जोड़े। तीसरे सत्र में श्रेयस अय्यर के रूप में भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। अय्यर 27 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बीच 104 रनों की साझेदारी हुई।

ऋषभ पंत ने इस दौरान 4 छक्के और 9 चौके की मदद से 96 रनों की पारी खेली। पंत शतक से मात्र 4 रनों से चूक गए। दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा ने 45 और अश्विन 10 बनाकर खेल रहे हैं। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए।

संबंधित खबरें

Rohit Sharma टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बने, अनिल कुंबले इस मामले में हैं सबसे आगे

Rajasthan Royals ने Steffen Jones को बनाया गेंदबाजी कोच, IPL 2022 के लिए ऐसी है पूरी टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here