India और New Zealand के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने सबसे बड़ी जीत हासिल की। मुम्बई टेस्ट में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज को 1-0 से जीत लिया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। पहले टेस्ट मैच में भारत को ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा था लेकिन इस मैच में विराट कोहली के आते ही सब कुछ बदल गया। रनों के लिहाज ने भारतीय टीम ने अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid ने बड़ा बयान दिया।
जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया
राहुल द्रविड़ ने कहा कि सीरीज को इस तरह से खत्म करना अच्छा रहता है। कानपुर का मैच काफी नजदीकी रहा। यह एक तरफा मैच रहा है, हम 372 रनों से मैच जरूर जीते हैं, लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है। नए लड़कों आकर मौके को भुनाते है ये देखना अच्छा रहता है। आप चाहे आज जयंत यादव को ही देख लीजिए, आज उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है।
श्रेयस, मयंक ने बल्ले से अच्छा किया है और सिराज ने पहली पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है। अक्षर ने जिस तरह से पूरी सीरीज में गेंदबाजी की वो देखकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हमारे पास गहराई है और इसको देखकर अच्छा लगता है। इसी तरह से सर्वश्रेष्ठ टीम बना जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पहली पारी में बढ़त लेने के बाद फॉलोओन के बारे में नहीं सोच रहे थे। हम युवा बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे कि वह ऐसी स्थिति में खेलें। ऐसे विकेट पर जहां पर लाल मिट्टी है, बॉल टर्न होती है, बाउंस होती है। हम ऐसी परिस्थिति में खुद को खिलाना चाहते थे जिससे की वह अपने आप को आजमा सकें। टिम साउदी और जेमीसन ने शॉर्ट बॉल की थी, वे खेलने में हम कामयाब रहे।
इस जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। यह जीत उस समय आयी है जब हमें साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। उस लिहाज से ये जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में कुछ लड़के चोटिल भी हुए है और वो लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे है। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरेसे पहले हम चयनकर्ताओं, टीम प्रबंधन से बात करेंगे कि एक बेहतर टीम बने। जैसा कि आपने कहा कि कई नए लड़के आ रहे हैं। यह टीम के लिए अच्छा है। वह अच्छा करना चाहते हैं, हां टीम चुनना सिर का दर्द तो हैं, लेकिन हम देखते हैं कि कैसे बेहतर टीम बनाई जा सकती है।