IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर, गुरुवार को वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम (PAK) ने न्यूजीलैंड (NZ) को हरा दिया। पाकिस्तानी टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले मैच को फैंस आज दोपहर 1:30 बजे से एडिलेड मैदान में देख सकेंगे। आज का मैच जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में पाकिस्तान की टीम से होगा। क्योंकि मैच फाइनल में पाकिस्तान के साथ होने वाला है इसलिए आज का मैच फैंस के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। टीम इंडिया आज कैसा प्रदर्शन करेगी, इस पर हर किसी की नजर टिकी हुई है।
IND vs ENG: कैसा रहेगा मौसम?
लेकिन मौसम भी आज के मैच के लिए एक बड़ी समस्या बनती हुई दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार यह अनुमान लगाया गया है कि आज एडिलेड में सुबह बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं बारिश के 40 प्रतिशत होने की संभावना बताई गई है। अगर मैच के बीच बारिश होती है तो इसका प्रभाव मैच पर पड़ सकता है। टॉस के समय तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बताया जा रहा है। वहीं खेल के लास्ट ओवरों में 16-17 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विश्व कप), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर.के. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
संबंधित खबरें: