IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नजर आ रहे हैं। वीडियो मीरपुर में हो रहे बांग्लादेश और इंडिया सीरीज के दूसरे दिन का है। जहां किंग कोहली बांग्लादेशी प्लेयर पर भड़क गए।
IND vs BAN: क्यों भड़के विराट कोहली?

गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन शाम के सत्र में हुआ। जब बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हो गई थी। उस समय रोशनी उतनी अच्छी नहीं थी और बांग्लादेश के बल्लेबाज समय जाया करने के लिए तरह-तरह के काम कर रहे थे। छठें ओवर की 5वीं गेंद के बाद नजमुल हुसैन शंतो ने अपने जूते के फीते बांधने शुरू किए।
नजमुल हुसैन शंतो को जूते के फीते बांधने में काफी समय लग रहा था। इस पर विराट कोहली भड़क गए। किंग कोहली इतने ज्यादा गुस्से में आ गए कि वह इशारों में अपनी जर्सी को खींचते हुए नजमुल शंतो से कहते दिखे कि शर्ट भी खोल लें। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
IND vs BAN: कैसा रहा मैच?
बांग्लादेश के साथ दूसरे मुकाबले की सीरीज में इंडिया ने बांग्लादेश को पहली पारी में 227 रनों से ढेर कर दिया। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। वहीं, नजमुल हुसैन ने 24 और लिटन दास ने 25 रनों की पारी खेली। इंडिया की तरफ से उमेश यादव और आर.अश्विन ने कमाल की बॉलिंग करते हुए चार-चार खिलाड़ियों को आउट किया।

हालांकि, शुरुआत में इंडिया की पहली पारी काफी खराब रही और उसने 100 रन के अंदर ही चार विकेट खो दिए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने शतकीय साझेदारी खेलते हुए टीम को 314 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। ऋषभ पंत ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए। दोनों की इस शानदार पारी का नतीजा था कि टीम इंडिया को 87 रनों की बढ़त भी मिली।
यह भी पढ़ें:
- शुक्रवार को कोच्चि में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, जानें IPL 2023 मिनी ऑक्शन के बारे में सबकुछ
- जिस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं विराट, Anushka Sharma ने उसी कंपनी को लताड़ा, बोली- मैं आपकी कंपनी…