IND vs AUS: इंडियन टीम ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर जीत हासिल की है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बनाए। भारत ने ये लक्ष्य 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस बीच विराट कोहली का मैच के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में विराट की शानदार फील्डिंग की झलक देखने को मिली, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
IND vs AUS: ग्रीन को कोहली ने भेजा पवेलियन
शानदार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान में काफी एक्टिव रहते हैं। नागपुर में खेले गए टी-20 मैच में विराट के शानदार थ्रो को हर किसी ने देखा। उन्होंने अपने थ्रो से कैमरन ग्रीन को पवेलियन भेजा और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। ग्रीन और कप्तान आरोन फिंच पारी की शुरुआजत करने के लिए मैदान में आए। मगर विराट की बेहतरीन फील्डिंग के सामने ग्रीन ज्यादा देर टिक नहीं पाए और महज 5 रन बना कर मैदान से लौट गए।
बता दें कि ग्रीन ने मिड ऑन की तरफ इस गेंद को खेला। विराट तेजी से दौड़ते आए और उन्होंने गेंदबाजी छोर की तरफ थ्रो किया। विराट का थ्रो इतना तेज था कि एकबार में लगा जैसे सीधे थ्रो से ग्रीन आउट हुए, लेकिन रीप्ले से साफ हुआ कि अक्षर ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए गेंद पकड़ी और फिर विकेट पर मारी। ग्रीन ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में 30 गेंदों पर 61 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।
IND vs AUS: रोहित ने किया कमाल, सीरीज बराबरी पर
नागपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज दिखा। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर महज 16 गेंदों में ही 39 रन जोड़ दिए। राहुल का योगदान इसमें 10 रन का था जो पारी के तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर पवेलियन लौटे। रोहित ने 46 रन बनाए और जीत दिलाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 20 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के जड़े। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 43 रन बनाए। वहीं, स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: