नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं और वह मेहमान टीम से बढ़त बना चुकी है। शुक्रवार को रोहित शर्मा और आर अश्विन ने बल्लेबाजी की शुरूआत की लेकिन अश्विन सिर्फ 23 बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी जल्दी ही आउट हो गए। रोहित शर्मा के शतक से भारतीय बल्लेबाजी संभली है और दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टॉड मर्फी ने टीम इंडिया को काफी परेशान किया है और चार विकेट अपने नाम किए हैं।
इससे पहले गुरुवार को टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 177 रन बना सकी और रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट अपने नाम किए। जवाब में कल रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बल्लेबाजी की शुरूआत की थी। केएल राहुल कल ही आउट हो गए थे। उसके बाद अश्विन बल्लेबाजी करने आए थे।