ICC Under-19 World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान Yash Dhull ने शतक लगाते ही खास उपलब्धि हासिल की है और वो भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली के लिस्ट में शामिल हो गए है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया। यश धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इससे पहले विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ऐसा कर चुके हैं।
ICC Under-19 World Cup 2022 में यश धुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। 37 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उसके कप्तान यश धुल और शेख रशीद ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। यश ने 110 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। 2008 में विराट कोहली ने ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी। वहीं उन्मुक्त चंद ने 2012 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटआउट 111 रन बनाए थे।
वहीं शेख रशीद अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वो 94 के स्कोर पर आउट हो गए। उससे पहले यश धुल ने भी दुर्भाग्य तरीके से रन आउट हो गए। यश ने 110 गेंदों में 110 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद दिनेश बाना ने 4 गेंदों में 20, निशांत सिंधु 12 और राजवर्धन ने 13 रन बनाए।
इन दोनों की 204 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 290 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41.5 ओवर में ही 194 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लचलन शॉ ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से विकी ओत्सवाल ने तीन जबकि रवि कुमार और निशांत सिंधु ने दो-दो विकेट लिए। कौशल ताम्बे और अंगऋषि रघुवंशी के खाते में एक-एक विकेट गया।
संबंधित खबरें:
ICC Under-19 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, इंग्लैंड से होगा खिताबी भिड़ंत
ICC Under-19 World Cup 2022: अंडर-19 में भारत ने की जीत के साथ शुरुआत, विकी ओस्तवाल और यश धुल चमके