ICC Rankings: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नबंर वन बनी टीम इंडिया, रचा इतिहास

0
111
ICC Rankings:क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नबंर वन बनी टीम इंडिया
ICC Rankings:क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नबंर वन बनी टीम इंडिया

ICC Rankings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। इसका पहला मुकाबला 9 फरवरी से 11 फरवरी के बीच नागपुर में खेला गया। वैसे तो इस मुकाबले के लिए 9 से 13 फरवरी तक तारीख तय थी लेकिन भारत ने इस मैच को दो दिन शेष रहते हुए 132 रन और एक पारी से जीत लिया था। अब इस जीत के साथ भारत ने क्रिकेट की दुनिया में शानदार इतिहास रच दिया है। हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम ने दुनिया में पहला स्थान हासिल कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने नबंर वन की यह रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया को ही पछाड़ कर पाया है।

ICC Rankings:क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नबंर वन बनी टीम इंडिया
ICC Rankings:क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नबंर वन बनी टीम इंडिया

ICC Rankings: 115 रेटिंग्स के साथ टेस्ट में नंबर वन बनी टीम इंडिया

आईसीसी ने हाल ही में टेस्ट मैच के लिए ताजा रैंकिंग जारी की है। इसके अनुसार, भारत 115 रेटिंग्स के साथ टेस्ट फॉर्मेट में दुनिया में नबंर वन पायदान पर पहुंच चुका है। टीम इंडिया ने यह स्थान ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर प्राप्त की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया केवल टी20 और वनडे में ही नबंर वन थी लेकिन इस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद वह अब टेस्ट की रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गई है।

वहीं, 111 रेटिंग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। आपको बता दें कि टेस्ट में नबंर वन रैंकिंग हासिल करते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नबंर पर पहुंचा है।

ICC Rankings:क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नबंर वन बनी टीम इंडिया
ICC Rankings:क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नबंर वन बनी टीम इंडिया

टी-20, वनडे और टेस्ट में टॉप 5 की टीम
टेस्ट मैच के हालिया रेटिंग्स की तो हमने बात कर ली। अब बात करते हैं टी 20 और वनडे में भारतीय रैंकिंग के साथ इसके रेटिंग्स की। इसके साथ ही हम तीनों ही फॉर्मेट में टॉप पांच टीमों की भी रेटिंग्स के बारे में जानेंगे।


आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टी 20 फॉर्मेट में भारत शीर्ष पर है और इसकी रेटिंग्स 267 है। वहीं, 266 रेटिंग्स के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। 258 रेटिंग्स के साथ पाकिस्तान तीसरे, 256 रेटिग्ंस के साथ साउथ अफ्रीका चौथे और पांचवे स्थान पर 252 रेटिंग्स के साथ न्यूजीलैंड है।

अब वनडे रैंकिंग व रेटिंग्स की बात करें तो 114 रेटिंग्स के साथ भारत शीर्ष यानी पहले नबंर पर कायम है। 112 रेटिंग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे, 111 रेटिंग्स के साथ न्यूजीलैंड तीसरे, चौथे नबंर पर 111 ही रेटिंग्स के साथ इंग्लैंड और पांचवे स्थान पर पाकिस्तान 106 रेटिंग्स के साथ उपस्थित है।

टेस्ट फॉर्मेट में हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहले ही बात कर ली है। जो क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, 106 रेटिंग्स के साथ तीसरे स्थान पर इंग्लैंड, 100 रेटिंग्स के साथ चौथे नबंर पर न्यूजीलैंड और पांचवे स्थान पर 85 रेटिंग्स के साथ साउथ अफ्रीका है।

यह भी पढ़ेंः

IND vs AUS: भारत ने जीता नागपुर टेस्ट, जडेजा और अश्विन के सामने ढेर हुए कंगारू बल्लेबाज

WPL Auction 2023: स्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ में खरीदा, कप्तान हरमनप्रीत इतने करोड़ में बनीं MI की खिलाड़ी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here