ICC ने अप्रैल 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month) का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। मेंस कैटेगरी में दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज को अवॉर्ड दिया गया। वहीं महिला कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम किया। एलिसा हीली ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में 170 रन बनाई थी, उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।
ICC Player of the Month के लिए एलिसा हीली ने इन खिलाड़ियों को दी मात

महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में इतिहास में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाली हीली ने इस पारी में 123.18 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 285 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने सातवां वर्ल्ड कप अपने नाम किया। एलिसा हीली ने युगांडा की जैनेट म्बाबाजी और इंग्लैंड के नटाली शिवर को हराकर यह खिताब जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले उन्हें अप्रैल 2021 में आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था।

दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट चटकाए। उनके प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका सीरीज को 2-0 से जीतने में कामयाब रही।
ICC Player of the Month का अवॉर्ड बाबर आजम और रेचल हेंस ने जीता, इन खिलाड़ियों को हराकर जीता अवॉर्ड
ICC Player of the Month अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, लिस्ट में कोई भारतीय नहीं