ICC ने आज 24 जनवरी सोमवार को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयरऔर आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया। पिछले सप्ताह आईसीसी ने मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 की घोषणा कर दी थी। आईसीसी के इस अवॉर्ड में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जलवा देखने को मिला। इन चार अवॉर्ड में पाकिस्तन के खिलाड़ियों ने तीन अवॉर्ड अपने नाम किया।
ICC अवॉर्ड पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का कब्जा
आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 का अवॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने नाम किया है। आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 बाबर आजम चुने गए हैं। इससे पहले आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब पाकिस्तान के ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मिला था। आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मिला है।

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस साल आईसीसी वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान भी बनाए गए। इस साल सीमित ओवर की टीम में भारत का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। लेकिन तीन भारतीय खिलाड़ी आईसीसी के टेस्ट टीम ऑफ द ईयर के हिस्सा थे। इनमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल था।
संबंधित खबरें: