Harsha Bhogle को मजाक करना पड़ा भारी, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास, देखें मजेदार ट्वीट

0
345

भारतीय कमेंटेटर Harsha Bhogle अपनी कमेंट्री के साथ क्रिकेट विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं, मगर पिछले दिनों उनके एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हर्षा कुछ देर तक ट्विटर पर ट्रेंड भी होने लगे। इस मामले को तूल पकड़ता हर्षा भोगले ने देख सफाई दी और फैंस से इस मजाक के लिए माफी भी मांगी। जब लोगों को पता चला कि हर्षा ने यह मजाक किया तो उन्होंने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा दी।

Harsha Bhogle ने मांगी माफी

गुरुवार 24 मार्च को हर्षा आईपीएल 2022 को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लाइन चैट कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनका फोन गिर गया और बस यह सुनाई दिया कि क्या हुआ? कौन है? कहां से आ गए? यह सब सुनने के बाद फैंस घबरा गए और एंकर भी लाइव के दौरान डरे हुए दिखाई दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस पूछने लगे कि हर्षा भोगले को क्या हुआ? जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो हर्षा ने खुद ट्वीट कर फैंस के माफी मांगी।

Harsha Bhogle
Harsha Bhogle

हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए लिखा मैं ठीक हूं। आप सबको चिंतित करने के लिए माफी चाहता हूं। आप सभी को प्यार और चिंता दिखाने के लिए शुक्रिया। ये तो इतना वायरल हो गया जितना मैंने सोचा नहीं था। ये भी सीखने वाली बाच है। इसका मकसद कुछ और था। सॉरी।

वहीं हर्षा भोगले की पत्नी अनिता भोगले ने भी इस मामले पर सफाई दी। उन्होंने लिखा मैं आप सबको स्पष्ट कर रही हूं कि हर्षा भोगले के साथ सब ठीक है। यह एक प्रोमो था जो वायरल हुआ। प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया। फैंस को जब यह पता चला कि यह एक प्रोमो था और हर्षा मजाक कर रहे थे तब उन्होंने इस कमेंटेटर की जमकर क्लास लगाई। 

देखें कुछ मजेदार ट्वीट

https://twitter.com/kadak_chai_/status/1507030449897742337

संबंधित खबरें

IPL 2022 के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे ये 22 खिलाड़ी, कई मुख्य खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल, देखें पूरी सूची

Happy Birthday Rishabh Pant: जब पंत से बोले थे Harsha Bhogle तुम्हारे कारण होती है हमारी आलोचना, जानें क्या था मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here