Harmanpreet Kaur भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी, अंजुम चोपड़ा को छोड़ा पीछे

0
562

Indian Womens Team की स्टार बल्लेबाज Harmanpreet Kaur बुधवार को बे ओवल में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप के दौरान महिला वनडे में भारत के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने भारत की पूर्व स्टार बल्लेबाज अंजुम चोपड़ा का रिकॉर्ड तोड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने अपने 115वें वनडे में अंजुम चोपड़ा के 127 मैचों में 2856 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। 33 वर्षीय ने पिछले गेम में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार शतक बनाया और महिला विश्व कप में तीन शतक बनाने वाली पहली भारतीय बनीं। इंग्लैंड के खिलाफ आज हरमनप्रीत कौर सिर्फ 14 रन ही बना सकी।

Harmanpreet Kaur ने तोड़ा अंजुम चोपड़ा का रिकॉर्ड

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर टी20 में भारत के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी है। उन्होंने 121 मैचों में 2319 रन बनाए हैं। वह मिताली राज द्वारा बनाए 89 टी20 मैचों में बनाए गए 2364 रनों से काफी करीब हैं। वहीं वनडे मैचों में उनके नाम अब 2863 रन है। इस लिस्ट में मिताली राज का नाम सबसे ऊपर है, उन्होंने 228 मैचों में 7668 रन बनाए हैं।

ICC Women’s World Cup 2022 का 15वां मुकाबला भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेला जा रहा है। भारत की कप्तान मिताली राज इस वर्ल्ड कप में फ्लॉफ शो जारी है। मिताली ने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 46 रन ही बना सकी है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 134 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 135 रनों की जरूरत है। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।

संबंधित खबरें

ICC Women’s World Cup 2022 में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने 134 रनों पर रोका, इंग्लैंड को मिला 135 रनों का लक्ष्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here