Happy Birthday Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के गब्बर हो गए 36 साल के, जानें क्यों माना जाता उन्हें ‘X’ फैक्टर

0
246
shikhar-dhawan

Team India के अनुभवी बल्लेबाज Shikhar Dhawan आज 36 साल के हो गए हैं। धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था। धवन ने 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। लेकिन धवन को 2013 के चैंपियन ट्रॉफी से अलग पहचान मिली। शिखर धवन ने अपनी प्रतिभा से इंटरनेशनल स्तर पर खूब नाम कमाया, कई रिकॉर्ड बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े भी।

शिखर धवन को अगर टीम इंडिया का ‘X’ फैक्टर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने कई बार खुद को साबित किया है और टीम के लिए रन बनाते हुए कई मैच अकेले जिताया है। उन्होंने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में 363 तो 2017 में 338 रन बनाए थे. और दोनों ही बार वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वह ऑस्ट्रेलिया में 2015 क्रिकेट विश्व कप में 412 रन के साथ भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

शिखर धवन का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

शिखर धवन का शुमार भारत के कामयाब क्रिकेटरों में किया जाता है। वह अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 2315 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 145 एकदिवसीय मैचों में 6105 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 17 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं धवन ने भारत के लिए 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचो में 1759 रन बनाए है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में वह 11 अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

अर्जुन पुरस्कार से भी किया गया सम्मानित

शिखर धवन को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। धवन को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ये अवॉर्ड प्रदान किया। स्टार क्रिकेटर के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों को अजुर्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें कुल 35 खिलाड़ी शामिल रहे

रिकार्ड्स और अवार्ड्स –

  • टेस्ट में डेब्यू करते हुए सबसे तेज शतक – 174 गेंदों पर 187
  • टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर
  • 2015 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • 2021 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया
  • आईपीएल 2020 में उन्होंने लगातार दो शतक जड़े थे, वह टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

Ashes series 2021-22: Australia के नए कप्तान ने ब्रिसबेन टेस्ट से दो दिन पहले ही की प्लेइंग इलेवन की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here