India के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे है। रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। रविंद्र जडेजा ने जब से टीम में डेब्यू किया है तब से लेकर अबतक वो अपने गेंद और बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ते रहे है।
अंडर-19 विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं जडेजा
2008 में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत की टीम चैंपियन हुई थी। उस टीम में रविंद्र जडेजा भी शामिल थे। विराट कोहली के अगुवाई में अंडर-19 में रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। जडेजा ने 2006-07 में दिलीप ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से करियर की शुरुआत की। वह भारत-ए (India-A) का भी हिस्सा रहे है। जडेजा दिलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के लिए और रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं।
उन्हें असली पहचान इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से मिली। जहां 2008 मे वह खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। 2008-09 में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन और फिर IPL में भी प्रभावी खेल के परिणामस्वरूप जडेजा को फरवरी 2009 में वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला। डेब्यू के बाद 2010-11 सीजन में वो बाहर होे गए।
रणजी ट्रॉफी ने कराई टीम में वापसी
जडेजा के करियर की पहली बड़ी उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में आई, जब एक साल के अंदर उन्होंने तीन तिहरे शतक ठोक दिए। जडेजा ने नवंबर 2011 में पहली बार और फिर नवंबर 2012 और दिसंबर 2012 में लगातार दो तिहरे शतक जमाए। इस तरह वह रणजी ट्रॉफी में तीन तिहरे शतक जमाने वाले पहले और आज तक इकलौते बल्लेबाज बने। इस प्रदर्शन का इनाम भी उन्हें मिला और दिसंबर 2012 में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया।
जडेजा का क्रिकेट करियर
Ravindra Jadeja
इंटरनेशनल करियर की बात करें जडेजा ने अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33.76 की औसत से 2195 रन बनाए। इस दौरान जडेजा ने 1 शतक 17 अर्धशतक जड़े। टेस्ट में जडेजा ने अब तक 232 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में चटकाए हैं। 48 रन देकर सात विकेट टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
एक दिवसीय क्रिकेट मैच जडेजा के नाम 168 मैचों में 2411 रन और 188 विकेट दर्ज है। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 87 है। जडेजा अब तक वनडे में 13 अर्धशतक जमा चुके हैं। 55 T20 इंटरनेशनल में जडेजा ने 256 रन बनाए हैं और उनके नाम 46 विकेट दर्ज है।
आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जडेजा
Ravindra Jadeja
आईपीएल की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स अब रविंद्र जडेजा को धोनी के वारिस के तौर पर देख रही है। यही वजह है कि आई पी एल 2022 के लिए जडेजा को धोनी से चार करोड़ ज्यादा रुपया देकर रिटेन किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास में जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं।
IND vs NZ: Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कई दिग्गज को छोड़ा पीछे
IND vs NZ : New Zealand के खिलाफ बड़ी जीत मिलने के बाद India के कोच Rahul Dravid ने दिया बड़ा बयान