Team India के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद Gautam Gambhir कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। गंभीर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गंभीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। गंभीर ने साथ ही उन सभी लोगों से कोरोना की जांच करान को कहा है, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे।
Gautam Gambhir ने ट्वीट कर दी जानकारी
गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सुरक्ष्त रहें। कुछ दिन पहले ही गंभीर को लखनऊ सुपर जाइंट्स का मेंटर बनाया गया। इस टीम ने अपने साथ केएल राहुल के अलावा मार्कस स्टोइनिस और रवि विश्नोई को ड्राफ्ट किया है। वहीं एंडी फ्लावर इस टीम के हेड कोच होंगे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर बनने के बाद गंभीर ने दी थी बयान

आईपीएल की नई लखनऊ सुपर जाएंट्स का मेंटर बनने के बाद गंभीर ने एक बयान में कहा, ‘डा (संजीव) गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिए शुक्रिया। मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है। एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिए मुकाबला करूंगा।’ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने भी गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया है।
40 वर्षीय गंभीर ने 9 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 मैच खेले। उन्होंने 10 सीज़न के लिए आईपीएल खेला, जिसमें उन्होंने 154 मैचों में दिल्ली और कोलकाता की टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
संबंधित खबरें:
Legends League Cricket में इमरान ताहिर ने बल्ले से मचाया तहलका, इंडिया महाराजा की टीम हारी