-दया सागर

पहली बार भारत में आयोजित फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड ने जीत लिया है। दर्शको से खचाखच भरे कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में उसने स्पेन को 5-2 से मात दी। इस तरह अंग्रेजी टीम ने पहली बार इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड की टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाया था। वहीं चार बार से फाइनल में जगह बनाने वाली स्पेनिश टीम को एक बार खिताब से महरूम रहना पड़ा और वह अपना पहला अंडर-17 विश्व कप खिताब नहीं जीत सका। इससे पहले स्पेन ने 1991, 2003 और 2007 में भी फाइनल में जगह बनाया था, लेकिन तब भी वह खिताब जीत नहीं पाया था।

हालांकि स्पेन की शुरूआत काफी अच्छी रही थी। वह मैच के पहले आधे घंटे में 2-0 की बढ़त बना चुका था, लेकिन मैच के आखिरी आधे घंटे में इंग्लिश टीम ने दनादन चार गोल करके इस अंतर को 5-2 कर दिया।

इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के लिए हैट्रिक ब्वाय रिहान ब्रेवस्टर ने 44वें मिनट में, मॉर्गन गिब्स व्हाइट ने 58वें मिनट में, फिलिप फोडेन ने 69वें और 84वें मिनट तथा ग्वेही ने 88वें मिनट में गोल किए। वहीं स्पेन के लिए सर्जियो गोमेज ने 10वें और 31वें मिनट में दो गोल किए। दिलचस्प बात ये रही कि ये सारे गोल मैदानी गोल रहें।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट को 6 साल बाद कोई नया चैंपियन मिला है, क्योंकि लगातार दो बार से नाइजीरिया इस खिताब को जीतता आ रहा था। इस खिताब को जीतकर इंग्लैंड की टीम ने अंडर-17 टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार का बदला भी स्पेन से ले लिया।

ब्राजील रहा तीसरे स्थान पर

वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में 3 बार की विजेता ब्राजील की टीम ने माली को 2-0 से हरा दिया। ब्राजील की ओर से दोनों गोल दूसरे हॉफ में हुए।

एलन ने 55वें मिनट में और यूरी अलबर्टो ने 88वें मिनट में गोल कर के ब्राजील को कांस्य पदक जिताया। इससे पहले 1985 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में ब्राजील की टीम तीसरे स्थान पर रही थी।

भारत ने भी बनाया रिकॉर्ड

पहली बार फीफा का कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करा रहे भारत ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत के 6 शहरों में आयोजित इस टूर्नामेंट का लगभग 13 लाख दर्शक गवाह बने। इस तरह यह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक दर्शकों द्वारा देखी जाने वाली प्रतियोगिता बनी। भारत ने इस मामले में चीन को पछाड़ा। गौरतलब है कि 1985 में चीन में आयोजित हुई पहले फीफा अंडर 17 विश्व कप का 1230976 दर्शक गवाह बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here