ENG VS PAK: पाकिस्तान में 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने पहले ही मैच में धमाल मचा दी है। इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को उसके ही घर में 22 साल बाद हराकर धूल चटा दी है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके होम ग्राउंड रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 74 रनों से हरा दी है। वहीं, इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पाकिस्तान पर बढ़त बना ली है।

ENG VS PAK: पाक को मिला था 343 रनों का टारगेट
इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में पहली पारी में कुल 657 रन बनाएं। वहीं, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में 579 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच के तीसरे दिन तक इस स्कोर को बना पाए थे। तीसरे ही दिन, अपनी दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चौथे दिन के टी ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान पर 264 बनाकर पारी घोषित कर दी थी और इसके साथ ही पाकिस्तान को जीतने के लिए कुल 343 रनों का लक्ष्य दे दिया था।
अब जीत के मिजाज से उतरी पाकिस्तानी टीम चौथे दिन खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना ली थी। अगले दिन यानी मैच के आखिरी और पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 263 रनों की जरूरत थी। लेकिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और उन्हें कुल 268 रनों पर ढेर करके टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया।

9 दिसंबर को टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला
इंग्लैंड ने पाक को उसके ही जमीन पर 22 साल बाद टेस्ट मुकाबले में हराया है। इससे पहले इंग्लैंड ने पाक को साल 2000 में कराची में टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराया था। मिली जानकारी के अनुसार, रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने स्पष्ट कर दिया था कि वो मैच ड्रॉ करवाने की ओर नहीं देखेंगे। वहीं, इंग्लिश टीम कोच की बात पर खरी उतरी और पाकिस्तान को पहले टेस्ट मुकाबले में हरा दिया। बता दें कि इस तीन मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
Exit Polls: गुजरात में BJP तो MCD में AAP की लहर, हिमाचल में पंजे और कमल के बीच कांटे की टक्कर