Emma Raducanu ने US Open Womens’s Single का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। Britain की Emma Raducanu ने कनाडा की 19 साल की Leylah Fernandez को हराकर महिला यूएस ओपन सिंगल का खिताब 6-4, 6-3 से जीत लिया। यह मुकाबला 1 घंटे 51 मिनट तक चला।
कुछ दिन पहले शायद ही कोई राडुकानो का नाम जानता था। उनका नाम इस जीत के साथ टेनिस खेल प्रेमियों के जुबाऩ पर चढ़ गया। वह पहले क्वालीफायर खेलने के बाद ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले पुरुष और महिला दोनों में कोई भी क्वालीफायर ऐसा नहीं कर पाया है।
Emma Raducanu ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
इसी के साथ वह 1977 में वेड के बाद ग्रैंडस्लैम सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. वेड ने 1977 में विबंलडन का खिताब जीता था। इससे पहले राडुकानो ने सेमीफाइनल में 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से हरा दिया था। वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची थी और यह उनके करियर का पहला खिताब भी है। इसी जीत के साथ वो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। राडुकानो की कुछ दिन पहले रैंकिंग 150 थी। इस मुकाबले को जीतने के बाद राडुकानो 23वें रैंक पर पहुंच गई हैं।
Emma Raducanu ने बिना एक भी सेट नहीं गंवाए US Open Womens’s Single का खिताब जीता
Emma Raducanu ने बिना एक भी सेट नहीं गंवाए US Open Womens’s Single का खिताब जीता। उन्होंने अपने सभी 20 सेट जीते। 1999 के बाद पहली बार यूएस ओपन खिताब के लिए दो युवा खिलाड़ी आमने सामने थी। 1999 में 17 साल की सेरेना विलियम्स और 18 साल की मार्टिना हिंगिस के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था।
यह भी पढ़ें :
ENG vs IND : COVID-19 के कारण इंग्लैंड और भारत के बीच 5वां और अंतिम टेस्ट रद्द
West Indies ने T-20 World Cup के लिए किया टीम का ऐलान
Australia के टेस्ट कप्तान Tim Paine ने कहा, Afghanistan का T-20 World Cup में खेलना मुश्किल