Cricket News Updates: West Indies ने पहली जीत हासिल की, पढ़ें खेल से जुड़ी दिनभर की सभी बड़ी खबरें

0
398

T20 World Cup 2021 के सुपर12 के मुकाबलें में West Indies ने Bangladesh ने को हराकर पहली जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 3 रन से जीत लिया। बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज को ज्यादा स्कोर करने नहीं दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। बा्ंग्लादेश को तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पढ़ें विस्तार से……

Hardik Pandya की टीम से हो गई थी छुट्टी

hardik pandya with dhoni

Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya का पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। अगर फॉर्म की बात करे तो हार्दिक पंड्या के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। वहीं खराब फिटनेस के कारण वह गेंदबाजी भी नहीं कर रहे है। IPL 2021 के बाद चयनकर्ता हार्दिक के फॉर्म और फिटनेस से खुश नहीं थे और वो उन्हें भारत वापस भेजना चाहते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टीम इंडिया के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक को बचा लिया। Dhoni ने कहा कि पंड्या टीम इंडिया के जबरदस्त फिनिशर है। वो टीम को कभी भी मैच जीता सकते है। उन्हें टीम के साथ रखा जाए। पढ़ें विस्तार से……

Shreyas Iyer छोड़ सकते है Delhi Capitals का साथ

shreyas iyer

IPL 2022 में Delhi Capitals की टीम का साथ Shreyas Iyer छोड़ सकते है। खबरों के मुताबिक श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी करना चाहते है। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर श्रेयस अय्यर सी दूसरी टीम में संभावनाएं तलाश सकते है। श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2018 के बीच में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था। 2018 में गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर को कप्तानी का जिम्मा सौपा गया। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार अच्छा प्रर्दशन किया। 2020 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। पढ़ें विस्तार…..

Afghanistan का सामना Pakistan से

afg vs pak

T20 World Cup 2021 के सुपर12 का 12वां मुकाबला Afghanistan और Pakistan के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। पाकिस्तान ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया है। अगर देखा जाए तो अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनर मैच को अपने तरफ करने की क्षमता रखते है। पढ़ें विस्तार से……

ICC Events में India के लिए New Zealand है बड़ा खतरा

IND VS NZ

Team India की निगाहें अब New Zealand के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर टिकी हुई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 World Cup 2021 का मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। आपको बता दें कि विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्रर्दशन अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए कुछ ऐसे आंकड़े सामने निकलकर आ रहै हैं जो इस टीम के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है। पढ़ें विस्तार से……

IPL के अगले सीजन के लिए Retention Policy का हुआ ऐलान

IPL

IPL के अगले सीजन के लिए Retention Policy की घोषणा कर दी गयी है। इस दौरान सभी टीमों को अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है। अगले सीजन से दो नई टीमें भी जुड़ रही हैं उनके लिए रिटेंशन को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है। पढ़ें विस्तार से……

PTV ने Shoaib Akhtar और Nauman Niaz को किया ऑफ-एयर

PTV LIVE

Shoaib Akhtar को PTV एंकर ने Live Show के दौरान शो छोड़कर जाने को कह दिया। Shoaib Akhtar ने शो से इस्‍तीफा दिया, अपनी माइक टेबल पर रखी और शो से बाहर निकल गए। उसके बाद इस मामले को PTV ने अपने संज्ञान में लेते हुए Shoaib Akhtar और Nauman Niaz को ऑफ-एयर कर दिया। बता दें कि T20 World Cup 2021 में Pakistan की टीम अच्छा प्रर्दशन कर रही है और उधर कई पूर्व खिलाड़ी अपने बयान के चलते चर्चा में बने हुए है। वकार यूनिस की ‘नमाज’ वाले कमेंट के लिए काफी आलोचना हुई और उसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar को एक लाइव टीवी शो के दौरान एंकर ने उन्हें जाने के लिए कह दिया और इसके बाद लाइव शो के दौरान ही अख्तर ने अपने इस्तीफे का ऐलान करके वो शो से निकल गए। पढ़ें विस्तार से…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here