Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवान आगे बढ़ रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन, भारत ने कुश्ती में 3 गोल्ड मेडल पर जीत दर्ज की जिसके बाद भारत के पास अब कुल 9 गोल्ड हो चुके हैं। वहीं बता दें कि 8वें दिन के इस खेल में 5 अगस्त को भारत ने 6 मेडल अपने नाम किए जो सभी रेसलिंग में आए हैं। जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत ने सातवें दिन छह मेडल हासिल किया जिसके चलते भारत अब मेडल टैली में पांचवें स्थान पर आ गया है।

Commonwealth Games 2022: 5 अगस्त को हुए खेल में भारत ने हासिल किया गोल्ड मेडल
1- फिर बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
2- साक्षी मलिक ने वूमेन्स 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में गोल्ड हासिल किया।
3- दीपक पूनिया ने 86 किलो कैटेगरी में पाकिस्तानी रेसर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात देकर भारत को दिन का तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया।
- सिल्वर मेडल– अंशु मलिक ने वूमेन्स 57 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया।
- ब्रॉन्ज मेडल
दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
6 अगस्त को 24 मेडल पर भारत की नजर
बता दें कि आज भी सबसे ज्यादा 9 मेडल रेसलिंग में आने की उम्मीद हैं। पहलवानों में विनेश फोगाट का भी नाम शामिल है। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का से भी आज भारत को उम्मीद है। साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलने वाली है।
संबंधित खबरें:
- CWG 2022 Day 8: आज से शुरू होगा कुश्ती का मुकाबला, जानिए 5 अगस्त का पूरा शेड्यूल
- CWG 2022 Day 7: आज भारत-पाकिस्तान का होगा आमना-सामना? जानें सातवें दिन का पूरा शेड्यूल