कल भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा दिन था। भारतीय कप्तान मिताली राज ने इंग्लैण्ड के शार्लोट एडवर्ड्स के 5992 रन के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गईं। इस दौरान मिताली ने 6000 रन के आकड़े को भी पार किया। मिताली के इस विश्व रिकॉर्ड उपलब्धि पर कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दी, जिसमे खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मिताली को अपना बधाई संदेश भेजा, पर इस दौरान वह एक बड़ी चूक कर बैठे।
फेसबुक पर बधाई देते हुए विराट ने लिखा कि ‘भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा मौका है। मिताली अब महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं, आप चैंपियन हैं….।’ लेकिन इस पोस्ट के साथ विराट ने मिताली का फोटो लगाने के बजाय उनके साथी खिलाड़ी पूनम राउत की तस्वीर लगा दी।
फेसबुक पर यह पोस्ट शेयर होते ही एक के बाद एक लगातार कमेंट आने लगे। फैन्स को विराट की यह गलती बर्दाश्त नहीं हुई क्योंकि विराट खुद भी एक क्रिकेटर और मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट किया, “कप्तान साहब तस्वीर में मिताली नहीं बल्कि पूनम राउत हैं।”
वहीं एक फैन ने नाराज होकर लिखा, “भारतीय टीम का कप्तान होने के नाते आपको शर्म आनी चाहिए। आप महिला टीम की कप्तान मिताली को नहीं पहचानते।”
एक और फैन ने लिखा कि “आप कैसे कप्तान हैं कि खुद की महिला टीम की कप्तान को नहीं पहचानते हैं।”
इस तरह के लगातार कमेंट्स को देखते हुए विराट को अपनी गलती का अहसास हो गया और विराट ने अपने फेसबुक से यह पोस्ट हटा लिया।
आपको बता दें कि मिताली राज ने हाल ही में एक पत्रकार को उनके पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर का नाम पूछे जाने पर टोक दिया था और पत्रकार से पूछा था कि कभी पुरुष क्रिकेटरों से आपने यह सवाल पूछा है। मिताली की नाराजगी इस बात पर थी कि महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के बराबर अहमियत नहीं मिलती है। अब विराट कोहली ने मिताली की जगह पूनम की फोटो लगाकर मिताली की इस बात को सही साबित कर दिया है। जब एक कप्तान अपने ही टीम के महिला कप्तान को पहचानने में गलती करेगा तो आम क्रिकेट फैन से क्या ही उम्मीद की जाए!