इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने Ben Stokes, ECB प्रमुख ने किया ऐलान

0
240
Ben Stokes
Ben Stokes

ECB ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान की ऐलान कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने Ben Stokes को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के 81वें कप्तान होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मंगलवार शाम को इंग्लैंड मेंस क्रिकेट प्रबंध निदेशक रॉब की के सिफारिश के बाद नियुक्ति की गई।

Ben Stokes को मिली नई जिम्मेदारी

england
england

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा “मुझे बेन को टेस्ट कप्तान की भूमिका की पेशकश करने में कोई झिझक नहीं थी। वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसे हम इस टीम को लाल गेंद वाले क्रिकेट के अगले युग में आगे ले जाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने स्वीकार किया है, और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार हैं। वह पूरी तरह से इस अवसर के हकदार हैं।”

इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक वास्तविक विशेषाधिकार है, और मैं इस समर सीजन के शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं।

ben stokes
Ben Stokes

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली करारी हार के बाद रूट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। रूट की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम इस दौरान 13 में से सिर्फ एक ही मैच जीतने में कामयाब रही है। WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।

बेन स्टोक्स ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 79 मुकाबलों में 5061 रन बनाने के साथ 174 विकेट लिए हैं। 2017 में स्टोक्स को टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। रूट की गैरमौजूदगी में उन्होंने कप्तानी भी की है।

संबंधित खबरें:

Joe Root ने छोड़ी इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, एशेज सीरीज के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में शर्मनाक हार के कारण छोड़ी कप्तानी

England टेस्ट टीम की कप्तानी जो रूट ने छोड़ी, तीन दिग्गज हैं कप्तान बनने की रेस में

Ben Stokes ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपना नाम लिया वापस, घरेलू सत्र के लिए करेंगे तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here