एशिया कप के लिए BCCI ने India अंडर-19 टीम के लिए 20 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा की

0
316
BCCI ki badi khabar
BCCI

BCCI के जूनियर चयन समिति ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए India अंडर-19 के टीम में 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनकर्ताओं ने एशिया कप के आयोजन से पहले 11 से 19 दिसंबर तक बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक तैयारी शिविर के लिए 25 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की है।

भारत अंडर-19 एशिया कप टीम:

हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारेख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस पास करने के बाद)

एनसीए में तैयारी शिविर में शामिल होने वाले स्टैंडबाय खिलाड़ी: आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह राठौर।

पाकिस्‍तान से 25 दिसंबर को भिड़ंत 

यश धुल की कप्‍तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना आठवां खिताब जीतना चाहेगी। भारत को अपना पहला मैच मेजबान यूएई के खिलाफ 23 दिसंबर को खेलना है। इसके बाद 25 दिसंबर को चिर प्रतिदंद्वी पाकिस्तान से टक्‍कर होगी। 27 दिसंबर को टीम अफगानिस्तान को चुनौती देगी। दोनों सेमीफाइनल 30 दिसंबर को होंंगे, जबकि खिताबी मुकाबला 1 जनवरी 2022 में खेला जाएगा।

जनवरी-फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले ICC मेन्स U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

Team India के वनडे टीम के कप्तान बने Rohit Sharma, विराट सिर्फ टेस्ट में करेंगे कप्तानी