Team India के लिए Avesh Khan को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला। आवेश खान टी20 इंटरनेशल में भारत के लिए खेलने वाले 96वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में आवेश पहली बार भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलते दिखेंगे।
Avesh Khan को मिला डेब्यू कैप
मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उनको डेब्यू कैप सौंपी। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी साथ में थे। हालांकि, आवेश खान ने इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की जगह खेल रहे है। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में चार बदलाव किए हैं। विराट और ऋषभ इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं, वहीं दो खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि इस मुकाबले में हम चार बदलावों के साथ उतरेंगे। विराट कोहली, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श।
संबंधित खबरें:
West Indies ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, India की नजर क्लीन स्वीप