Pakistan और Australia के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। सीरीज का पहला दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 391 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान ने पहली पारी में 268 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 227 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम 235 रन ही बना सकी।
Australia ने जीती टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 91, ग्रीन ने 79, कैरी ने 67 और स्टीव स्मिथ ने 59 रन बनाकर स्कोर को 391 रनों तक पहुंचाया। पहली पारी में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा नसीम शाह ने 4 विकेट लिए।
पहली पारी में पाकिस्तान के लिए अब्दूल्लाह शफीक ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उनके अलावा अजहर अली ने 78, कप्तान बाबर आजम ने 67 और फवाद आलम ने 13 रनों का योगदान दिया। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने 33 रन देकर चार विकेट चटकाए। पाकिस्तान की टीम एक समय में अच्छी स्थिति में थी। उस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन था। लेकिन इसके बाद महज 20 रनों के अंदर ही पाकिस्तान ने अपने सारे विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 268 पर ढेर हो गई। पैट कमिंस ने 5 विकेट चटकाए।
वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। जिसमें उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेली। ख्वाजा ने 104, वॉर्नर ने 51, लबुशेन ने 36, स्टीव स्मिथ ने 17 और हेड ने 11 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन ने 1, नशीम शाह ने 1 विकेट चटकाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य दिया गया। जवाब में पाकिस्तान 235 रन ही बना सकी। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन इमाम उल हक ने बनाए। इमाम ने 70 रनों की पारी खेली। उसके अलावा बाबर आजम ने 55 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका। ऑस्ट्रलिया के तरफ से नाथन लियोन ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।
संबंधित खबरें:
Australia ने Pakistan को 268 रनों पर समेटा, आईसीसी नंबर वन टेस्ट बॉलर पैट कमिंस ने चटकाए 5 विकेट